
सरायकेला: मारवाड़ी युवा मंच, सरायकेला शाखा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सेवा महाशिविर आज बड़े गर्व और प्रेरणा के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर में कृत्रिम अंग वितरण, रक्तदान शिविर, अमृतधारा जल सेवा और दिव्यांग प्रमाण पत्र सहायता शिविर जैसे बहुप्रभावी कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह तीन राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम एक साथ एक ही छत के नीचे सम्पन्न होना अपने आप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही।
तीन दिवसीय सेवा शिविर की प्रमुख उपलब्धियां
कुल 50 कृत्रिम अंग (पैर व हाथ) वितरण
11 हियरिंग एड्स एवं 5 बैसाखियों का वितरण
स्थानीय जनसमुदाय एवं सदस्यों द्वारा 30 यूनिट रक्तदान
17 अमृतधारा जल स्टॉल का उद्घाटन
51 दिव्यांगजनों ने कृत्रिम अंग के लिए माप लिया
समापन दिवस की झलकियाँ
समापन दिवस पर 45 दिव्यांगजनों को कृत्रिम पैर और हाथ वितरित किए गए। साथ ही रक्तदान, हियरिंग एड्स व बैसाखियों का वितरण भी किया गया। 17 अमृतधारा जल स्टॉल सक्रिय कर दिये गए। इस अवसर पर डीडीसी सरायकेला आशीष अग्रवाल, राष्ट्रीय सहायक मंत्री अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच हर्ष सुलतानिया, पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी, राज्य संयोजक कृत्रिम अंग वितरण योजना आकाश अग्रवाल समेत कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
अतिथियों के प्रेरक विचार
डीडीसी आशीष अग्रवाल ने कहा, “मारवाड़ी युवा मंच समाज सेवा में अग्रणी है। अब यह मंच उद्यमिता व छात्रवृत्ति योजनाओं पर भी काम करे ताकि युवा आत्मनिर्भर बन सकें। किसी भी सहायता के लिए मैं सदैव उपलब्ध हूं।” ADC ने कहा, “ऐसी संस्थाएं समाज के लिए आदर्श हैं। अन्य समुदायों को भी इस तरह के आयोजन करने चाहिए।” सिविल सर्जन डॉ. अजय सिन्हा ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, पं. बृजमोहन शर्मा, साकेत सक्सेरिया, पूर्व अध्यक्ष सुनील साकसेरिया, केशव चौधरी सहित कई गणमान्य सदस्य रक्तदान शिविर में शामिल रहे।
आयोजन के पीछे सक्रिय टीम
अभिषेक साकसेरिया, नीतीश चौधरी, राहुल अग्रवाल, अनमोल साकसेरिया, शुभम अग्रवाल, केशव लोहरियाल, साकेत साकसेरिया, अनुप साकसेरिया, हरीश चौधरी सहित अन्य सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
अध्यक्ष आनंद अग्रवाल का संदेश
“जब कोई दिव्यांग कृत्रिम अंग पहनकर आत्मनिर्भर बनेगा, तभी हमारा प्रयास सफल होगा। हमारा उद्देश्य जरूरतमंदों को नया जीवन देना है।”
सचिव आशुतोष चौधरी का संकल्प
“हम यह सेवा शिविर हर वर्ष और भी व्यापक स्तर पर आयोजित करेंगे। कोई भी जरूरतमंद हमारी सहायता के लिए हमसे संपर्क कर सकता है। सेवा ही हमारा धर्म है।”
मारवाड़ी युवा मंच वर्ष भर जल सेवा, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान, मोतियाबिंद ऑपरेशन सहित अनेक सामाजिक कार्य करता रहेगा।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेबीज इंजेक्शन की कमी, सांसद प्रतिनिधि ने निजी स्तर से उपलब्ध कराए इंजेक्शन