
सरायकेला: सरायकेला सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की सांसद माननीय जोबा मांझी ने सरायकेला स्थित गुंडिचा मंदिर में विराजित श्री जगन्नाथ महाप्रभु, बलभद्र और सुभद्रा देवी के विग्रहों का दर्शन कर पूजा अर्चना की. उन्होंने क्षेत्र की समृद्धि, शांति और खुशहाली के लिए प्रभु से कामना की.
सांसद के मंदिर आगमन पर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया. स्वागत भाषण के दौरान चौधरी ने मेले के दिन-प्रतिदिन बढ़ते स्वरूप और सीमित स्थल की समस्या से उन्हें अवगत कराया.
मनोज चौधरी ने सांसद से अनुरोध किया कि पुराने अनुमंडलीय अस्पताल परिसर की खाली पड़ी जमीन को मेला मैदान और खेलकूद गतिविधियों के लिए विकसित किया जाए. उन्होंने कहा कि इससे न केवल मेले को नई पहचान मिलेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को भी खेलों के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे.
सांसद जोबा मांझी ने जनभावनाओं को समझते हुए मेला कमेटी की मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाया. उन्होंने उपस्थित जनसमूह को आश्वासन दिया कि इस दिशा में आवश्यक प्रशासनिक पहल की जाएगी और संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर ठोस कार्रवाई की जाएगी.
इस अवसर पर मेला कमेटी के दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे. सभी ने सांसद के सहयोगात्मक रवैये की सराहना की और आशा जताई कि सरायकेला का पारंपरिक मेला भविष्य में और अधिक भव्य स्वरूप ग्रहण करेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: JDU ने मनाया 170वां हूल दिवस, विधायक सरयू राय ने दी श्रद्धांजलि