
गिरिडीह : प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल डुमरी में लगे सोलर प्लेट की चोरी की मामला सामने आया है. इसको लेकर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय डुमरी के प्रधानाध्यापक ने थाना प्रभारी निमियाघाट को लिखित सूचना देकर मामला दर्ज कर जांच करने का आग्रह किया. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी इसकी लिखित सूचना दी. डीईओ के लिखे पत्र में प्रधानाध्यापक ने बताया कि 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूल शीतकालीन अवकाश के कारण बंद था. जब 7 जनवरी को स्कूल खुला तो पाया गया कि विद्यालय में लगा हुआ सोलर प्लेट की तार काटकर अज्ञात लोगों द्वारा चोरी किया गया है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने पुलिस प्रशासन से अबिलंब कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ेः ब्लैकमेल करने एवं रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को भेजा जेल