
- ₹26,230 का वसूला गया जुर्माना, रेलवे ने बिना टिकट यात्रा पर दिखाई सख्ती
- रेलवे की अपील—वैध टिकट के साथ करें यात्रा, सहयोग करें व्यवस्था में
खड़गपुर : खड़गपुर मंडल के अंतर्गत बालेश्वर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को रेलवे प्रशासन ने एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान बिना टिकट और अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे 58 यात्रियों को पकड़ा गया। खुर्दा के न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेआरएम) आर. बेहरा की निगरानी में चलाए गए इस सघन अभियान में भारतीय रेल अधिनियम के तहत कुल ₹26,230 का जुर्माना वसूला गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई का उद्देश्य रेलवे में पारदर्शिता बढ़ाना और यात्रियों को वैध टिकट के साथ यात्रा करने के लिए प्रेरित करना है।
इसे भी पढ़ें : Deoghar : कांग्रेस जिलाध्यक्ष चयन प्रक्रिया शुरू, देवघर के लिए मलेंद्र रंजन बने एआईसीसी पर्यवेक्षक
बिना टिकट यात्रा पर कार्रवाई, रेलवे प्रशासन ने दिखाई सख्ती
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा वैध टिकट या पास लेकर ही यात्रा करें, ताकि किसी भी प्रकार के जुर्माने या कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके। साथ ही यह भी कहा गया कि यात्रियों को रेलवे के नियमों का पालन करते हुए अनुशासित और सुरक्षित यात्रा में सहयोग देना चाहिए। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रकार के टिकट जांच अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, जिससे रेलवे सेवाओं की गुणवत्ता और आर्थिक पारदर्शिता को बनाए रखा जा सके।