
- रेलवे ने की 9 ट्रिप की घोषणा, भीड़भाड़ कम करने और यात्रियों की मांग को देखते हुए फैसला
- हर रविवार चलेगी हावड़ा-पटना स्पेशल, 21 सितंबर से शुरू होगी सेवा
देवघर : आगामी त्योहारों जैसे पूजा, दिवाली और छठ के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने हावड़ा और पटना के बीच स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इस फैसले से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि पर्यटन और उत्सव के माहौल को भी बढ़ावा मिलेगा। रेलवे ने घोषणा की है कि 02023/02024 हावड़ा-पटना-हावड़ा स्पेशल ट्रेन मौजूदा समय और ठहराव के अनुसार चलाई जाएगी। यह सेवा स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को भी पूरा करेगी और इस व्यस्त मार्ग पर यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाएगी।
इसे भी पढ़ें : Khadagpur : बालेश्वर रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट जांच अभियान, 58 यात्री पकड़े गए
त्योहारों पर मिलेगी अतिरिक्त ट्रेन सुविधा, यात्रियों को राहत
स्पेशल ट्रेनों का संचालन 21 सितंबर 2025 से 16 नवंबर 2025 तक हर रविवार को किया जाएगा। हावड़ा से 02023 स्पेशल ट्रेन और पटना से 02024 स्पेशल ट्रेन कुल 9 ट्रिप में चलाई जाएगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस विशेष सेवा का लाभ समय पर टिकट बुक कर उठाएं और त्योहारों के दौरान सुरक्षित यात्रा का अनुभव लें। यह कदम भीड़ को नियंत्रित करने और हर यात्री को समय पर गंतव्य तक पहुंचाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।