498A केस में फंसे युवक ने खोली ‘Tea Cafe’, हथकड़ी पहनकर पिला रहे चाय – हो रहे वायरल

Spread the love

मध्य प्रदेश: अंता कस्बे में एक युवक ने दहेज प्रताड़ना के केस में फंसे होने के बावजूद ससुराल में ही चाय की दुकान खोलकर अनोखे ढंग से विरोध जताया है. ‘498A टी कैफे’ नामक यह दुकान चर्चा का विषय बनी हुई है. नीमच जिले के अठाना गांव निवासी कृष्ण कुमार धाकड़ ने अपनी ससुराल अंता में इस दुकान की शुरुआत की है.

सेहरा, वरमाला और हथकड़ी – दुकान का प्रतीकात्मक माहौल
दुकान पर कृष्ण कुमार हथकड़ी पहनकर चाय बनाते हैं और ग्राहकों को पिलाते हैं. उन्होंने दुकान पर एक दूल्हे की पगड़ी, सेहरा और वरमाला भी सजा रखी है. पोस्टरों और होर्डिंगों के माध्यम से उन्होंने अपने अनुभव और कानूनी व्यथा को व्यक्त किया है. एक पोस्टर पर लिखा है – “जब तक नहीं मिलता न्याय, तब तक उबलती रहेगी चाय” और दूसरे पर – “आओ चाय पर करें चर्चा, 125 में कितना देना पड़ेगा खर्चा”.

कानूनी मामला और व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप
कृष्ण कुमार पर उनकी पत्नी द्वारा वर्ष 2023 में भारतीय दंड संहिता की धारा 498A (दहेज प्रताड़ना) और धारा 125 (भरण-पोषण) के तहत केस दर्ज किया गया था. वकील मंजूर हसन के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद उन्हें थाने से ही जमानत मिल गई थी. फिलहाल साक्ष्य और गवाहों को लेकर सुनवाई जारी है.

कृष्ण कुमार का कहना है कि उन पर लगे आरोप झूठे हैं. उनका दावा है कि उनकी पत्नी ने योजना बनाकर संपत्ति और कारोबार पर कब्जा कर लिया. अब तलाक के बदले 25 लाख रुपये की मांग की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि वे पहले यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे और बाद में पत्नी के साथ मिलकर मधुमक्खी पालन का व्यवसाय शुरू किया, जो अब ठप हो गया.

पत्नी पक्ष के गंभीर आरोप
महिला पक्ष के वकील दिनेश कुमार केवट का कहना है कि युवक और उसके परिवार का व्यवहार शुरू से ही ठीक नहीं था. लड़की को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. व्यवसाय की चेकबुक से लाखों रुपये भुगतान कर दिए गए, जिससे चेक बाउंस हुए और लड़की पर मुकदमे दर्ज हो गए. साथ ही मधुमक्खी पालन हेतु लिए गए लोन की किस्तें भी लड़की स्वयं भर रही है. समझाइश के दौरान युवक द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने का आरोप भी लगाया गया है.

 

इसे भी पढ़ें : Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे में राख हो गया सब कुछ, लेकिन सुरक्षित रही भगवद गीता


Spread the love
  • Related Posts

    kargil victory : थल सेनाध्यक्ष ने कारगिल विजय दिवस पर कहा हमने कायरता का उत्तर पराक्रम से दिया

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर द्रास में बोलते हुए इंडियन आर्मी के चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि हमने…


    Spread the love

    DRDO ने ड्रोन से मिसाइल ULPGM-V3 का किया सफल परीक्षण, भारत को मिली सैन्य मजबूती

    Spread the love

    Spread the loveकुरनूल (आंध्रप्रदेश) : DRDO ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित राष्ट्रीय मुक्त परीक्षण रेंज में, UAV प्रक्षेपित प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल ULPGM-V3 मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया है।…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *