498A केस में फंसे युवक ने खोली ‘Tea Cafe’, हथकड़ी पहनकर पिला रहे चाय – हो रहे वायरल

Spread the love

मध्य प्रदेश: अंता कस्बे में एक युवक ने दहेज प्रताड़ना के केस में फंसे होने के बावजूद ससुराल में ही चाय की दुकान खोलकर अनोखे ढंग से विरोध जताया है. ‘498A टी कैफे’ नामक यह दुकान चर्चा का विषय बनी हुई है. नीमच जिले के अठाना गांव निवासी कृष्ण कुमार धाकड़ ने अपनी ससुराल अंता में इस दुकान की शुरुआत की है.

सेहरा, वरमाला और हथकड़ी – दुकान का प्रतीकात्मक माहौल
दुकान पर कृष्ण कुमार हथकड़ी पहनकर चाय बनाते हैं और ग्राहकों को पिलाते हैं. उन्होंने दुकान पर एक दूल्हे की पगड़ी, सेहरा और वरमाला भी सजा रखी है. पोस्टरों और होर्डिंगों के माध्यम से उन्होंने अपने अनुभव और कानूनी व्यथा को व्यक्त किया है. एक पोस्टर पर लिखा है – “जब तक नहीं मिलता न्याय, तब तक उबलती रहेगी चाय” और दूसरे पर – “आओ चाय पर करें चर्चा, 125 में कितना देना पड़ेगा खर्चा”.

कानूनी मामला और व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप
कृष्ण कुमार पर उनकी पत्नी द्वारा वर्ष 2023 में भारतीय दंड संहिता की धारा 498A (दहेज प्रताड़ना) और धारा 125 (भरण-पोषण) के तहत केस दर्ज किया गया था. वकील मंजूर हसन के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद उन्हें थाने से ही जमानत मिल गई थी. फिलहाल साक्ष्य और गवाहों को लेकर सुनवाई जारी है.

कृष्ण कुमार का कहना है कि उन पर लगे आरोप झूठे हैं. उनका दावा है कि उनकी पत्नी ने योजना बनाकर संपत्ति और कारोबार पर कब्जा कर लिया. अब तलाक के बदले 25 लाख रुपये की मांग की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि वे पहले यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे और बाद में पत्नी के साथ मिलकर मधुमक्खी पालन का व्यवसाय शुरू किया, जो अब ठप हो गया.

पत्नी पक्ष के गंभीर आरोप
महिला पक्ष के वकील दिनेश कुमार केवट का कहना है कि युवक और उसके परिवार का व्यवहार शुरू से ही ठीक नहीं था. लड़की को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. व्यवसाय की चेकबुक से लाखों रुपये भुगतान कर दिए गए, जिससे चेक बाउंस हुए और लड़की पर मुकदमे दर्ज हो गए. साथ ही मधुमक्खी पालन हेतु लिए गए लोन की किस्तें भी लड़की स्वयं भर रही है. समझाइश के दौरान युवक द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने का आरोप भी लगाया गया है.

 

इसे भी पढ़ें : Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे में राख हो गया सब कुछ, लेकिन सुरक्षित रही भगवद गीता


Spread the love
  • Related Posts

    World Youth Skills Day: जब हर लड़की होगी हुनरमंद, तभी आत्मनिर्भर बनेगा भारत – विश्व युवा कौशल दिवस पर विशेष

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर: हर वर्ष 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास की महत्ता से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की…


    Spread the love

    Cameras On Trains: प्रायोगिक सफलता के बाद बड़ा फैसला, भारतीय रेलवे अब यात्री ट्रेनों में लगाएगा CCTV

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली:  भारतीय रेलवे ने यात्री डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रायोगिक प्रयोगों से मिले सकारात्मक अनुभव के आधार पर, अब सभी यात्री डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *