
– मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कुंडा थाने में दी सूचना,घटना से मंदिर में भजन का प्रसारण हुआ बंद
देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के चित्तोलोढ़िया दुर्गा मंदिर में बीती रात चोरी हो गई. चोरों ने मंदिर से दानपेटी और साउंड सिस्टम चुरा लिया. सुबह में पुजारी कार्तिक पांडेय मंदिर की साफ-सफाई करने पहुंचे तो देखा की मंदिर से दानपेटी के साथ साउंड सिस्टम गायब है. उन्होंने मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राधेश्याम मंडल, त्रिपुरारी पांडेय व अन्य को इस घटना की सूचना दी. चोरों ने दानपेटी के साथ ही ग्रील तोड़ कर साउंड सिस्टम भी ले गए. चोरी हुए सामान की कीमत करीब डेढ़ लाख के करीब है. मंदिर समिति ने घटना की सूचना कुंडा थाने को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. इस मामले में मंदिर समिति की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों ने चंदा कर मंदिर के लिए साउंड सिस्टम खरीदा था, जिससे सुबह-शाम भजन का प्रसारण होता था इससे पूरे गांव का वातावरण भक्तिमय हो जाता था. लेकिन साउंड सिस्टम के चोरी हो जाने से भजन का प्रसारण बंद हो गया है.
इसे भी पढ़ेः मोबाइल में मंईयां सम्मान योजना का मैसेज आया, लेकिन खाते में नहीं पहुंची राशि