
बहरागोड़ा: हूल दिवस के पावन अवसर पर बहरागोड़ा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में संथाल विद्रोह के महानायक सिद्धू और कान्हू की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए.
चिंगड़ा पंचायत के ढिलाहारा गांव, पुरनापानी पंचायत के दूधकुंडी गांव और बहरागोड़ा बाजार स्थित भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यालय में सिद्धू-कान्हू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके बलिदान को याद किया.
इस अवसर पर जेएमएस सिद्धू-कान्हू लोकचार गावता क्लब ढिलाहारा द्वारा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. यह आयोजन नई पीढ़ी को सिद्धू-कान्हू के साहस, संघर्ष और देशभक्ति से जोड़ने का एक प्रयास था. ग्रामीण बच्चों और युवाओं ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया.
भारतीय जनता पार्टी के बहरागोड़ा मंडल कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिला अध्यक्ष चंडी चरण साऊ, मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, वरिष्ठ नेता सुमन कल्याण मंडल, अपूर्व सुंदर दास, मिंटू नायक, तरुण बेरा, समीर नंदी और ननिगोपाल साव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने सिद्धू-कान्हू के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया.
इसे भी पढ़ें : Jadugora: जलप्रलय की चपेट में आया CRPF कैंप, जवानों की मेहनत पर फिरा पानी