नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मा सेक्टर पर बड़ा फैसला लिया है। 1 अक्टूबर 2025 से किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट पर 100 प्रतिशत टैरिफ लागू होगा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। ट्रंप ने कहा कि अगर कंपनी अमेरिका में अपना मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बनाती है या काम शुरू कर चुकी है, तो उस पर टैरिफ नहीं लगेगा।
किचन और फर्नीचर पर भी टैरिफ
ट्रंप ने बताया कि 1 अक्टूबर से किचन कैबिनेट्स और बाथरूम वैनिटीज पर 50 प्रतिशत और फर्नीचर पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। उनका कहना है कि दूसरे देश अमेरिका में इन प्रोडक्ट्स को भारी मात्रा में भेज रहे हैं, जो उचित नहीं है।
भारी ट्रकों की सुरक्षा के लिए 25% टैरिफ
अमेरिका में हैवी ट्रक मैन्यूफैक्चरर्स को बचाने के लिए, 1 अक्टूबर से विदेशों में बने सभी भारी ट्रकों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। इसका मकसद अमेरिकी कंपनियों जैसे पीटरबिल्ट, केनवर्थ और फ्रेटलाइनर को बाहरी प्रतिस्पर्धा से सुरक्षा देना है।
भारत-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता
भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर कुछ दिनों से तनाव का माहौल था। विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के अमेरिका दौरे के बाद दोनों देशों के बीच ट्रेड डील और बातचीत की उम्मीद बढ़ गई है।