
चाकुलिया: झारखंड के चाकुलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकुलिया बाजार में बीती रात तीन अज्ञात बदमाशों ने एक सोने की दुकान में धावा बोल दिया. दुकान मालिक के सिर पर बंदूक तानकर लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण लूट लिए और बाइक से फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही चाकुलिया थाना पुलिस हरकत में आई और सीमा से लगे थानों को अलर्ट कर दिया. इसमें झाड़ग्राम जिले के जामबोनी थाना को भी विशेष रूप से सतर्क किया गया.
सरहद पर तेजी से हुई कार्रवाई
जामबोनी पुलिस ने झारखंड-बंगाल सीमा पर चेकपोस्ट स्थापित कर निगरानी कड़ी कर दी. आधी रात के बाद धड़सा इलाके में एक संदिग्ध बाइक सवार दिखाई दिया. पुलिस ने उसका पीछा किया. आरोपी ने पोड़ीहाटी इलाके में बाइक छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मौके से एक बदमाश को धर दबोचा.
रातभर तलाशी अभियान के दौरान दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है.
लूट का सोना बरामद, हथियार अब भी गायब
गिरफ्तार दोनों अपराधियों की तलाशी में लूटे गए दो करोड़ रुपये के सोने के आभूषण बरामद हुए हैं. साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त कर ली है.
हालांकि, पुलिस का मानना है कि बदमाशों के पास जो हथियार था, वह अभी फरार आरोपी के पास है. उसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है.
पकड़े गए आरोपी कौन हैं?
पुलिस ने दोनों गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कर ली है:
पहला आरोपी — निरंजन गौड़, निवासी बागबेड़ा गांव, टाटानगर (झारखंड)
दूसरा आरोपी — मोहम्मद रफीक, निवासी रफीकगंज, औरंगाबाद (बिहार)
इन दोनों को चाकुलिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और फरार आरोपी को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Chandil: खतरनाक गड्ढों ने छीनी सड़क की चाल, जीवनदायिनी मार्ग बना जानलेवा