
सरायकेला: चांडिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोल्डन होटल के आसपास की सड़क पर तीन फीट तक गहरे गड्ढे बन चुके हैं. इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों बाइक सवार और आम नागरिक गुजरते हैं. इन गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है.
विशेषकर रात के समय बाइक सवारों के लिए स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है, जब वे भारी वाहनों से टकरा जाते हैं.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सड़क पर ब्रैकेट अवरोधक लगाए गए हैं ताकि यातायात को किसी तरह नियंत्रित रखा जा सके. परंतु यह उपाय पर्याप्त साबित नहीं हो रहा. दुर्घटनाएँ अब भी लगातार घट रही हैं.
स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क की यह जर्जर हालत एनएचएआई की लापरवाही का नतीजा है. बरसात के मौसम ने समस्या को और भी विकराल बना दिया है. जलभराव और टूटे मार्ग ने यात्रियों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं.
गोल्डन होटल से लेकर कंदरबेड़ा मोड़ से रघुनाथ मुर्मू चौक तक की यह सड़क रांची, पुरुलिया, धनबाद और बोकारो को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है. इस रास्ते पर हो रहे हादसे इस क्षेत्र को हाई रिस्क जोन में ला चुके हैं.
रोजाना लोग घायल हो रहे हैं और वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. क्षेत्रीय प्रशासन और संबंधित विभाग अब भी इस पर कोई ठोस पहल करते नहीं दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : बहरागोड़ा-बारिपदा मार्ग पर जामशोला के निकट प्रोपलीन गैस टैंकर में रिसाव, एनएच पर आवागमन रोका गया,