
पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक को 24 जुलाई को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम शारदा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 75 (चक्रधरपुर-चाईबासा रोड) पर दो युवक अवैध रूप से हवाई फायरिंग कर रहे हैं और लोगों में दहशत फैला रहे हैं. सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची.
जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों संदिग्ध युवक भागने लगे. पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया. तलाशी में उनके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल बरामद की गई. वैध दस्तावेज मांगने पर दोनों युवक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके.
पकड़े गए युवकों की पहचान
बुधलाल अंगरिया, उम्र लगभग 28 वर्ष, पिता – जारोई अंगरिया, ग्राम – बोरोई, थाना – गोईलकेरा
बिरसा गागराई, उम्र लगभग 25 वर्ष, पिता – चरण गागराई, ग्राम – चिटपील, पोस्ट – झरडारा, थाना – टोकलो
स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में बरामद देशी पिस्टल को विधिवत जब्त किया गया. इसके साथ ही एक जिंदा गोली (33MM) और दो स्मार्टफोन भी पुलिस ने कब्जे में लिए. पूछताछ में दोनों ने अपने अपराध को स्वीकार किया है.
आपराधिक पृष्ठभूमि
पकड़े गए बुधलाल अंगरिया के खिलाफ पूर्व में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 115/2021, दिनांक 07.09.2021, धारा 457/380 भादंवि के तहत मामला दर्ज है.
दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 123/2025, धारा 25(1-B)a/27/35 आर्म्स एक्ट 1959 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: महिलाओं को डिजिटली लिटरेट होना आज की ज़रूरत – डॉ कविता परमार