
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2025 सत्र की प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी कर दी है. उम्मीदवार इसे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. उत्तर कुंजी के साथ उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी पोर्टल पर उपलब्ध है.
जिन अभ्यर्थियों को किसी उत्तर पर आपत्ति है, वे तय प्रक्रिया के तहत निर्धारित शुल्क के साथ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि, शुल्क और विस्तृत जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है.
8 जुलाई तक दें उत्तर कुंजी को चुनौती
एनटीए ने प्रोविजनल उत्तर कुंजी के साथ-साथ प्रश्न पत्र भी वेबसाइट पर होस्ट किया है. इच्छुक उम्मीदवार 6 जुलाई से 8 जुलाई 2025 तक उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकते हैं. इसके लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है, जो ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है.
आपत्ति दर्ज कराने व शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है. समयसीमा समाप्त होने के बाद कोई भी चुनौती स्वीकार नहीं की जाएगी.
ऐसे होगी स्कोर की गणना
प्रोविजनल उत्तर कुंजी में उम्मीदवार की जानकारी जैसे—नाम, परीक्षा तिथि, विषय कोड, शिफ्ट, प्रश्न आईडी और सही उत्तर की आईडी शामिल होती है.
आपत्तियों की समीक्षा विषय विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी. अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर ही यूजीसी नेट 2025 का परिणाम तैयार होगा.
मार्किंग स्कीम के अनुसार:
प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक मिलेंगे
गलत उत्तर पर कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा
इस आधार पर उम्मीदवार अपना संभावित स्कोर स्वयं अनुमानित कर सकते हैं.
उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया
- आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
- अपनी आवेदन संख्या और जन्मतिथि/पासवर्ड से लॉगिन करें.
- ‘Display Question Paper and Answer Key Challenge’ लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी रिस्पॉन्स शीट और उत्तर कुंजी देखें.
- जिन प्रश्नों पर आपत्ति है, उन्हें चुनें और यदि संभव हो तो सही उत्तर का प्रमाण अपलोड करें.
- प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क का भुगतान करें (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग द्वारा).
- भुगतान के बाद आवेदन सबमिट करें और भविष्य के लिए उसकी रसीद सेव करें या प्रिंट निकालें.
इसे भी पढ़ें : UGC NET 2025: बदली परीक्षा तिथियां, अब इस दिन से होगी UGC NET परीक्षा