
पश्चिमी सिंहभूम: NH-75 पर महतो टायर दुकान के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक, टोटो और टायर दुकान में काम कर रहे एक युवक को रौंद दिया। वाहन रांची की ओर से चक्रधरपुर की तरफ आ रहा था।
हादसे में लोदोडीह गांव के बासुदेव महतो, टोटो चालक हरीश लामाय (24) और कैनाल रोड निवासी मनोज जामूदा (22) घायल हो गए। तीनों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई।
टोटो में सवार कैरी सामड और उसके साथ बैठी दो बच्चियां इस हादसे में बाल-बाल बचीं। बच्चियां घटना के बाद डरी-सहमी रहीं। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस और ग्रामीणों की सतर्कता से वाहन को बंदगांव में पकड़ लिया गया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मंदिर में पूजा के दौरान हादसा, साड़ी में लगी आग से महिला की मौत