West Singhbhum: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े और सुरक्षा उपाय पर हुई समीक्षा

Spread the love

पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में आज जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की संयुक्त अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों पर चर्चा की गई और सड़क सुरक्षा को लेकर उठाए गए विभिन्न कदमों की समीक्षा की गई.

सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े और सुरक्षा उपाय

बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित आंकड़े प्रस्तुत किए. इनमें पिछले वर्ष की दुर्घटनाओं के आंकड़े और उनसे होने वाली मृत्यु दर का तुलनात्मक विश्लेषण किया गया. इसके साथ ही सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई, सड़क निर्माण विभाग द्वारा किए गए सुरक्षा कार्य, ड्राइवर और सहायकों के लिए आयोजित नेत्र और स्वास्थ्य जांच शिविरों, तथा जागरूकता अभियानों की जानकारी दी गई.

दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सुझाव और निर्देश

समीक्षा के दौरान उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सड़क सुरक्षा प्रबंधक को दुर्घटनाओं के लगातार होने वाले स्थानों को चिन्हित कर विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं का विश्लेषण करते हुए उनके कारणों और लोकेशन को समझना आवश्यक है, ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं को कम किया जा सके. इसके अतिरिक्त, हर माह के लोकेशन आधारित दुर्घटना प्रतिवेदन तैयार करने का भी निर्देश दिया गया.

हिट एंड रन मुआवजा और अन्य निर्देश

बैठक में हिट एंड रन मुआवजा से संबंधित आंकड़ों की समीक्षा के बाद उपायुक्त ने जनरल इंश्योरेंस कंपनी से लंबित आवेदनों का निपटान शीघ्र करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया. इसके साथ ही अनुमंडल स्तर पर भी लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया गया.बैठक में सदर थाना से पोस्ट ऑफिस चौक तक एनएच 75ई पर हो रहे कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी के साथ उन्हें जल्द पूरा करने का निर्देश एनएच के पदाधिकारी को दिया गया.

होली के अवसर पर विशेष कदम

उपायुक्त ने जनसंपर्क पदाधिकारी को होली के अवसर पर सार्वजनिक रूप से ड्राई डे का नोटिस जारी करने और वाहन जांच अभियान संचालित करने का निर्देश दिया.बैठक के दौरान सामने आए कुछ प्रमुख बिंदुओं में ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि, दोपहिया वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं की अधिकता और शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक दुर्घटनाओं का अधिक होना शामिल था. इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए बेहतर क्रियान्वयन योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया.

समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारी

इस बैठक में सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी अर्नव मिश्रा, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाहमन टूटी, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश एक्का सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोड कंस्ट्रक्शन से संबंधित पदाधिकारी, गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि और अन्य उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: झारखंड राज्य फसल राहत योजना के अंतर्गत 37 किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी राहत राशि


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur Women’s University में रसायन विज्ञान दिवस – ‘ग्रीन टेक’ से ‘न्यूक्लियर ग्रेवयार्ड’ तक, छात्राओं ने दिखाया Chemicals का नया रूप

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के सिदगोड़ा कैंपस स्थित सुवर्णरेखा ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय रसायन दिवस का आयोजन गरिमामयी माहौल में संपन्न हुआ. यह आयोजन कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता…


Spread the love

Jamshedpur: बिष्टुपुर पंचभवन चोरी कांड का खुलासा, पांच गिरफ्तार – बरामद हुआ कीमती माल

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के डायगोनल रोड स्थित पंचभवन में 10 जुलाई की रात लगभग 15 लाख रुपये के गहनों की चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *