जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के दाईघुटु, धोबी लाइन रोड नंबर 6 में शनिवार देर शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान विशाल प्रमाणिक (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पेशे से ऑटो चालक था और उसकी एक डेढ़ साल की मासूम संतान भी है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम विशाल का पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर वह घर के बाथरूम में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया, तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा और उसे फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया।
परिजन तुरंत उसे एमजीएम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, और रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
परिवार के सदस्यों का कहना है कि विशाल नशे का आदी था। विशाल की असमय मौत से परिवार बुरी तरह टूट गया है और घर में गहरा शोक पसरा हुआ है।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम में शहीद सम्मान समारोह, सात परिवारों को मिला सम्मान