
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड के ईटागढ़ पंचायत अंतर्गत तिरीलडीह बैष्टमडीह गांव में 10 अप्रैल गुरुवार से 24 प्रहर अखंड हरिकीर्तन का भव्य आयोजन शुरू होगा. यह आध्यात्मिक अनुष्ठान 13 अप्रैल रविवार तक चलेगा. आयोजकों द्वारा इसे आस्था, भक्ति और लोक संस्कृति का संगम बताया जा रहा है.
कलश यात्रा से होगा शुभारंभ
अनुष्ठान की शुरुआत गुरुवार को खरकई नदी से कलश यात्रा के साथ होगी. यह यात्रा ग्रामीणों की सहभागिता और श्रद्धा का प्रतीक होगी. यात्रा के माध्यम से भक्तगण गांव में पवित्रता और भक्ति की भावना का संचार करेंगे.
झारखंड और बंगाल की कीर्तन मंडलियाँ होंगी शामिल
कार्यक्रम में झारखंड और पश्चिम बंगाल की कुल सात प्रसिद्ध कीर्तन मंडलियों को आमंत्रित किया गया है. इन मंडलियों में शामिल हैं:
कृष्ण महतो कीर्तन मंडली
मोहन चंद्र माझी मंडली
नकुल सहदेव कैवर्त मंडली
हेमचंद्र गोस्वामी मंडली
मोकरो कैवर्त मंडली
बीरबल कैवर्त मंडली
रामानंद महतो कीर्तन मंडली
इन मंडलियों के मधुर भजनों और कथा-वाचन से पूरे क्षेत्र में भक्ति का वातावरण गूंजेगा.
भोग वितरण और धूलट के साथ समापन
13 अप्रैल को रविवार के दिन, अनुष्ठान का समापन धूलट, नाम भंग और भोग वितरण के साथ किया जाएगा. समिति के संरक्षक रवींद्र सरदार ‘टाइगर’ ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य गांव में धार्मिक चेतना और सामुदायिक एकता को मजबूत करना है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: माँ पीताम्बरा मंदिर में आरंभ हुआ प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान, स्वर्णरेखा तट से निकली आस्था की यात्रा