
देवघर: संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, देवघर की कार्यकारिणी की अंतिम बैठक स्थानीय होटल में अध्यक्ष आलोक मल्लिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई. यह बैठक सत्र 2023-25 की अंतिम औपचारिक बैठक थी. बैठक में पूर्व अध्यक्ष विनोद सुल्तानियां और गोपाल कृष्ण शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चैंबर की द्विवार्षिक आमसभा एवं सत्र 2025-27 के लिए कार्यसमिति का चुनाव 29 जून 2025 को आयोजित किया जाएगा. पूर्व अध्यक्षों की सलाह पर कार्यकारिणी ने एक तीन सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया. इस समिति में विभूति ठाकुर, बजरंग बथवाल और डॉ. आलोक मिश्रा को शामिल किया गया है. बैठक के तुरंत बाद महासचिव रितेश टिबड़ेवाल ने आमसभा सह चुनाव की प्राथमिक अधिसूचना व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी सदस्यों को भेज दी. चुनाव कार्यक्रम की विस्तृत अधिसूचना आगामी एक सप्ताह में चुनाव समिति द्वारा जारी की जाएगी.
किन पदों के लिए होगा चुनाव?
चैंबर के चुनाव में निम्नलिखित पदों के लिए प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा:
अध्यक्ष
महासचिव
13 कार्यकारिणी सदस्य
चैंबर में कार्यकाल दो वर्षों का होता है और संस्था हर दो वर्ष में नियमित चुनाव कराती है.
चार सत्रों में होगी आमसभा, उद्योग जगत की भी होगी भागीदारी
अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने बताया कि इस बार की आमसभा को और अधिक प्रभावी और व्यापक बनाया जाएगा. आमसभा चार सत्रों में आयोजित होगी:
अतिथि सत्र – जिसमें CII और FICCI के वरिष्ठ अधिकारी या उद्योगपति विशेष अतिथि होंगे.
सामान्य कार्यवाही सत्र – चैंबर की वार्षिक रिपोर्ट व लेखा प्रस्तुतिकरण.
बिजनेस सत्र – जिसमें सोलर पावर और बैंकिंग सेक्टर पर प्रजेंटेशन व काउंसलिंग होगी.
चुनाव सत्र – नामांकन, मतदान और परिणाम की घोषणा.
बैठक में अध्यक्ष, महासचिव, पूर्व अध्यक्षों के अतिरिक्त उपाध्यक्ष जितेश राजपाल, पीयूष जायसवाल, निरंजन कुमार सिंह, पंकज सुल्तानियां, संजय बंका, लक्ष्मण पटेल, कनिष्क कश्यप, महेश लाठ, संजय मालवीय आदि वर्चुअली जुड़े रहे.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: Central Coalfields Limited में सामने आया बड़ा नौकरी घोटाला, अफसरों की भूमिका संदिग्ध