
जमशेदपुर: फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक मनीफिट स्थित रजत भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में डीलरों की विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान को लेकर गंभीर चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता सत्यनारायण रजक ने की और संचालन जितेंद्र साव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला कमिटी के वरीय उपाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल उपस्थित थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महासचिव प्रमोद गुप्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला कमिटी के पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
उठी डीलरों की मांगें, प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में फेयर प्राइस डीलर्स ने निम्नलिखित प्रमुख समस्याएं रखीं:
कई महीनों से लंबित डीलरों की कमीशन राशि
SFC गोदामों से राशन की आपूर्ति में देरी
समय पर राशन का उठाव न होने के कारण वितरण में हो रही कठिनाइयाँ
ग्रीन कार्ड धारकों को राशन वितरण में अनियमितताएं
चना, दाल, नमक पर बकाया कमीशन की अदायगी
समस्याओं के समाधान को लेकर संगठन सक्रिय
वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने सभी डीलरों को आश्वस्त करते हुए कहा कि संगठन उनकी हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। महासचिव प्रमोद गुप्ता ने बताया कि पाँच माह का कमीशन बिल निदेशालय को भेजा जा चुका है और इसपर जल्द कार्रवाई की उम्मीद है।
उन्होंने यह भी कहा कि बकाया कमीशन को लेकर प्रदेश कमिटी पर लगातार दबाव डाला जा रहा है, ताकि निदेशालय से समन्वय बनाकर जल्द भुगतान कराया जा सके। साथ ही बताया गया कि यदि बर्मामाइंस गोदाम से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो जिला कमिटी उपायुक्त, वरीय पदाधिकारी और जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मिलकर स्थिति से अवगत कराएगी।
मनीफिट क्षेत्र की नई कार्यकारिणी घोषित
बैठक में सर्वसम्मति से मनीफिट क्षेत्र की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
अध्यक्ष: सत्यनारायण रजक
सचिव: जितेंद्र साव
कोषाध्यक्ष: रंजीत रजक
बैठक में मनीफिट क्षेत्र से अनिल अग्रवाल, रीना सिंह (ज्योति महिला समिति), लक्ष्मण साव, शत्रुघ्न साव, सतीश चंद्र रजक, सुजाता देवी, सुभाष अइच, राजीव नारायण, उर्मिला देवी, बनारसी प्रसाद, सत्यनारायण गोंड, सुजीत कुमार सिंह, भोला कुमार, अशोक प्रसाद साहू, अमित कुमार, अविनाश कुमार सहित कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: संविधान बचाओ पदयात्रा बन रही है जनसरोकारों की आवाज़, कांग्रेस ने सुनीं जनता की समस्याएं