
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 9 स्थित बी रोड पर बीते दिनों आधी रात दो फास्ट फूड दुकानों में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग के बाद नगर प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में बोकारो स्टील प्लांट के नगर प्रशासनिक भवन की सिक्योरिटी शाखा द्वारा अवैध दुकानों पर सघन कार्रवाई की गई।
डीजीएम कर्नल राजेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में महिला व पुरुष सुरक्षा बलों की टीम ने सेक्टर में माइक से उद्घोषणा करते हुए अवैध बिजली कनेक्शनों को हटाया और दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी।
“व्यवसाय करें, लेकिन कानून का पालन भी करें” : प्रशासन
डीजीएम शेखावत ने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे वैध रूप से व्यवसाय करें, अतिक्रमण से बचें और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा, “अवैध बिजली कनेक्शन लेना कानूनी अपराध है। दुकानों में ज्वलनशील पदार्थों को संभालकर रखें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।”
अभियान के दौरान दर्जनों दुकानों के बिजली कनेक्शन काटे गए। इस कार्यवाही की जानकारी मिलते ही दुकानदार संघ के वरिष्ठ नेता मोहम्मद इरशाद खान मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से संवाद स्थापित किया।
दुकानदार संघ की चेतावनी : “अगली बार कोई नहीं खड़ा होगा”
मोहम्मद इरशाद खान ने कहा, “आग लगने की घटना के बाद हमने बैठक कर सभी दुकानदारों से अपील की थी कि अतिक्रमण न करें और वैध रूप से बिजली का उपयोग करें। फिर भी कुछ दुकानदार नहीं मान रहे हैं। आज हमने अधिकारियों से जेसीबी रुकवाया है, लेकिन अगर ऐसा ही चलता रहा तो अगली बार कोई संगठन इनका समर्थन नहीं करेगा।”
बी रोड दुकानदार संघ के कुंदन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कुछ दुकानदार मनमाने ढंग से दुकानें बना रहे हैं। “हमने कहा था कि सेल के अधिकारियों से अनुमति लेकर काम करें, लेकिन उन्होंने नहीं सुना।”
साथ ही बताया गया कि अधिकारियों ने पोल से तार हटाने और सफाई की बात की, जिस पर वैध दुकानदार काम कर रहे हैं।
सेंटर मार्केट के मामा मेडिकल संचालक ने कहा, “अवैध दुकानदार हमारी दुकानों के सामने कचरा फेंकते हैं, जिससे ग्राहकों का आना-जाना बाधित होता है। समय पर सफाई भी नहीं हो पाती। हम नियमित बिजली बिल देते हैं, फिर भी हमारी शिकायतें अनसुनी रहती हैं।”
इसे भी पढ़ें : Ranchi: ऑटो चालकों का उत्पात, ट्रैफिक पुलिसकर्मी और होमगार्ड जवान पर किया हमला