
चाईबासा: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2025-27 के लिए प्रांतीय अध्यक्ष पद हेतु चुनाव कल रविवार, 13 अप्रैल को चाईबासा में संपन्न होगा. रूंगटा मैरिज हाउस, अमला टोला में सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी.चुनाव के पीठासीन पदाधिकारी बजरंग लाल चिरानिया ने बताया कि कुल 228 पंजीकृत मतदाता इस चुनाव में भाग लेंगे. मतदान प्रक्रिया की शुरुआत प्रथम मतदाता के सम्मान से होगी, जिन्हें सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा.
शत-प्रतिशत मतदान की अपील
बजरंग लाल चिरानिया ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि लोकतांत्रिक भावना को सशक्त बनाते हुए शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें. साथ ही, सभी मतदाता सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पहचान पत्र अवश्य साथ लाएं.उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मतदान के लिए आवश्यक मतपत्र, मतपेटी एवं अन्य चुनाव सामग्री शनिवार दोपहर तक चाईबासा पहुंच चुकी है.
चुनाव संचालन में सहयोगी टीम की भूमिका
चुनाव संचालन को सफल बनाने के लिए गौरी शंकर चिरानिया, विकास दोदराजका, रमेश चौमाल, शंभू पिरोजीवाला, कुसुम चिरानिया, निशा केडिया, वीणा अग्रवाल एवं रश्मि दोदराजका को जिम्मेदारी दी गई है.चुनाव के दौरान जिला अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल एवं जिला मंत्री कमल लाठ भी पीठासीन पदाधिकारी के साथ सहयोग में उपस्थित रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: DC ने किया अंचल कार्यालय का निरीक्षण, सरकारी कार्यों की पारदर्शिता पर जोर