South Eastern Railway की क्षेत्रीय रेल राजभाषा के कार्यों की समीक्षा, वाक् प्रतियोगिता विजेताओं को मिला पुरस्कार

Spread the love

सरायकेला: दक्षिण पूर्व रेलवे की क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2025 की द्वितीय बैठक अनिल कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में सौमित्र मजूमदार, अपर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे एवं सभी प्रधान विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। इसके अलावा, मंडल रेल प्रबंधक, खड़गपुर और अन्य मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक व खड़गपुर कारखाना के उप मुख्य राजभाषा अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से इस बैठक में शामिल हुए।

राजभाषा के कार्यों की समीक्षा
बैठक के दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे पर हो रहे राजभाषा कार्यों की समीक्षा की गई। महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने राजभाषा के प्रयोग और प्रसार के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिन्हें जल्द ही लागू किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से अहिन्दीभाषी कर्मचारियों के लिए हिंदी वाक् प्रतियोगिता आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। इस प्रकार के आयोजनों से कर्मचारियों में राजभाषा के प्रति जागरूकता बढ़ती है, जो एक सकारात्मक कदम है।

वाक् प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण
महाप्रबंधक महोदय ने बैठक में वाक् प्रतियोगिता के 5 विजेताओं को सम्मानित किया। यह आयोजन कर्मचारियों के बीच हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था। महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि राजभाषा के कार्यान्वयन के लक्ष्यों को निरंतर बेहतर बनाने के लिए सभी कर्मचारियों को अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है।

स्वास्थ्य विषय पर प्रस्तुति
बैठक के दौरान चक्रधरपुर मंडल के डॉ. आदित्य कुमार, सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य संबंधित विषय “सडन कार्डियक डेथ” पर एक पावर प्वाइंट प्रस्तुति दी। यह प्रस्तुति कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दी गई थी।

धन्यवाद ज्ञापन और समापन
बैठक का संचालन अविनाश कुमार पांडेय, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) एवं उप मुख्य सामग्री प्रबंधक (कोचिंग) ने किया। उन्होंने बैठक के समापन से पूर्व सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसे भी पढ़ें : सरायकेला-खरसावां जिला स्थापना दिवस, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारियों ने किया माल्यार्पण


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे वरिष्ठ पत्रकार सिद्धिनाथ दुबे का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक

Spread the love

Spread the loveआदित्यपुर: आदित्यपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार सिद्धिनाथ दुबे (एसएन दुबे) का बुधवार की शाम निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे और लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे…


Spread the love

Adityapur: हरिजन बस्ती की जल संकट पर दलित समाज की बैठक, JMM नेताओं से मिला सहयोग का आश्वासन

Spread the love

Spread the loveआदित्यपुर: एनआईटी क्षेत्र के वार्ड संख्या 24, हरिजन बस्ती, आदित्यपुर-2 में बुधवार को अखिल भारतीय मूल निवासी अनुसूचित जाति संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *