Jagannath Rath Yatra Mahotsav 2025 के लिए South Eastern Railway चलाएगा विशेष ट्रेनें, रेलवे की अनूठी पहल

Spread the love

खड़गपुर: पुरी में आयोजित होने वाले रथ यात्रा महोत्सव 2025 के दौरान तीर्थयात्रियों की संख्या में संभावित वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इन ट्रेनों का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना है।

कौन-कौन सी विशेष ट्रेनें होंगी संचालित?
रेलवे द्वारा कुल 7 विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की गई है, जिनमें से प्रत्येक ट्रेन 2 ट्रिप के लिए चलाई जाएगी। ये ट्रेनें ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्टेशनों को पुरी से जोड़ेंगी।

1. संतरागाछी-पुरी-संतरागाछी रथ यात्रा स्पेशल (08037/08038)
प्रस्थान (एसआरसी से): 25 जून व 03 जुलाई को शाम 4:40 बजे

वापसी (पुरी से): 28 जून व 06 जुलाई को रात 12:15 बजे

ठहराव: बगनान, मेचेदा, पंसकुड़ा, खड़गपुर, बेलदा, दांतन, जलेश्वर, रूपसा, बालेश्वर, सोरो, मार्कोना

2. बांगरिपोसी-पुरी-बांगरिपोसी मेमू स्पेशल (08381/08382)
प्रस्थान (बीएलएस से): 26 जून व 04 जुलाई को सुबह 8:35 बजे

वापसी (पुरी से): 28 जून व 06 जुलाई को शाम 6:15 बजे

ठहराव: 20 से अधिक स्टेशनों पर, जिसमें बारीपदा, बालेश्वर, रूपसा आदि शामिल

3. बालेश्वर-पुरी-बालेश्वर मेमू स्पेशल (08387/08388)
प्रस्थान (बीएलएस से): 26 जून व 04 जुलाई को शाम 6:25 बजे

वापसी (पुरी से): 28 जून व 06 जुलाई को तड़के 2:00 बजे

ठहराव: नीलगिरि रोड, सोरो, मार्कोना समेत प्रमुख स्टेशनों पर

4. राउरकेला-पुरी रथ यात्रा स्पेशल वाया झारसुगुड़ा (08385/08386)
प्रस्थान (आरओयू से): 25 जून व 04 जुलाई

वापसी (पुरी से): 28 जून व 06 जुलाई

5. बादामपहाड़-पुरी-बादामपहाड़ स्पेशल (08379/08380)
प्रस्थान (बीएमपीआर से): 25 जून व 04 जुलाई

वापसी (पुरी से): 27 जून व 06 जुलाई

ठहराव: घाटशिला, चाकुलिया, गिधनी, झाड़ग्राम, हिजली, बेलदा आदि

6. बीरमित्रपुर-पुरी-बीरमित्रपुर स्पेशल वाया नयागढ़ (08376/08377)
प्रस्थान (बीआरएमपी से): 25 जून व 04 जुलाई

वापसी (पुरी से): 27 जून व 06 जुलाई

7. बड़बिल-पुरी-बड़बिल रथ यात्रा स्पेशल (08389/08390)
प्रस्थान (बीबीएन से): 25 जून व 04 जुलाई

वापसी (पुरी से): 27 जून व 06 जुलाई

योजना का उद्देश्य
रेलवे द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यह पहल न केवल श्रद्धालुओं की यात्रा को सहज बनाने के लिए है, बल्कि त्योहार के दौरान यात्री यातायात के दबाव को संतुलित करने का भी प्रयास है।

रेलवे ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट की पूर्व बुकिंग कर लें और यात्रा के दौरान सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें।

 

इसे भी पढ़ें :

Jagannath Rath Yatra 2025: भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण पर कब निकलेंगे? जानिए रथ यात्रा 2025 की तिथि और महत्व

Spread the love
  • Related Posts

    Deoghar: बाबा बैद्यनाथ में हुई बेलपत्री पूजा, 1008 बेलपत्र पर अंकित रामनाम से हुआ अभिषेक

    Spread the love

    Spread the loveदेवघर:  श्रावणी मेला के दौरान देवघर में बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजन परंपराओं का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में सोमवार को विशेष बेलपत्री पूजा संपन्न हुई. शिवभक्तों…


    Spread the love

    Deoghar: श्रावणी मेला का तीसरा दिन, बाबा बैद्यनाथ के धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

    Spread the love

    Spread the loveदेवघर:  राजकीय श्रावणी मेला का तीसरा दिन रहा खास. बाबा बैद्यनाथ के गर्भगृह का पट प्रातः 3:05 बजे खोला गया. सरकारी पूजा-कांच्छा जल रिति के बाद आम श्रद्धालुओं…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *