Saraikela: सदाचार समिति की समीक्षा बैठक में सामने आईं जनहित योजनाओं की सच्चाई

Spread the love

सरायकेला: झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति ने मंगलवार को सरायकेला स्थित परिसदन सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति रामचंद्र सिंह ने की, जबकि समिति सदस्य चंद्रदेव महतो भी मौजूद रहे। इसमें जिला एवं प्रखंड स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में अनुकंपा आधारित नियुक्तियाँ, पेंशन से जुड़े प्रकरण, तथा जनहितकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। सभापति ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का त्वरित निपटारा किया जाए और सभी विभाग अद्यतन प्रतिवेदन शीघ्रता से प्रस्तुत करें।

किन विभागों की योजनाएं बनीं समीक्षा का विषय
बैठक में स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, शहरी और ग्रामीण विकास, शिक्षा, पथ निर्माण, भवन निर्माण, कल्याण, कृषि, सहकारिता, विशेष प्रमंडल, निबंधन, जिला योजना सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। समिति ने पंजीकृत श्रमिकों की संख्या, कार्यस्थल पर हुई मृत्यु, सामान्य मृत्यु तथा प्रवासी श्रमिकों को प्राप्त सरकारी सहायता से संबंधित जानकारी एकत्र की। सभापति ने कहा कि पात्र हितग्राहियों को समयबद्ध लाभ प्रदान करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। सभापति रामचंद्र सिंह ने सरायकेला-खरसावां को औद्योगिक दृष्टिकोण से सक्षम जिला बताया और कहा कि स्थानीय युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रमों से जोड़ते हुए उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के अवसर देने पर बल देना आवश्यक है, जिससे उन्हें पलायन करने की आवश्यकता न पड़े।

बैठक में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला व चांडिल, सिविल सर्जन, श्रम अधीक्षक, जिला खनन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

इसे भी पढ़ें : Saraikela: संगठन को धारदार बनाने की तैयारी में आजसू, 22 जून को रांची में होगा ‘बलिदान दिवस’ समारोह


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : केंद्र व राज्य सरकार के अनावश्यक दबाव के कारण आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं में आंदोलन की सुगबुगाहट तेज

Spread the love

Spread the loveझारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के प्रदेश संयोजक ने मंत्रालय को पत्र लिखकर किया आगाह जमशेदपुर : झारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के प्रदेश संयोजक जय प्रकाश पांडेय…


Spread the love

Jamshedpur  : सुंदरनगर के घोड़ाडीह में निर्माणाधीन पुलिया बनी जानलेवा, थाना प्रभारी ने निजी खर्च से मरम्मत करवाया

Spread the love

Spread the loveप्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से नाराज है ग्रामीण जमशेदपुर/जादूगोड़ा : सुंदरनगर से नरवा पहाड़ होते हुए जादूगोड़ा जाने वाले मुख्य मार्ग पर घोड़ाडीह के समीप निर्माणाधीन बेढंगा…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *