
जमशेदपुर: जमशेदपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम, बिस्टुपुर में आयोजित भव्य समारोह में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक की ओर से ‘सेवा समर्पण सम्मान’ प्रदान किया गया. यह सम्मान आदित्यपुर स्थित सामाजिक संस्था नरेंद्र मोदी फैन्स क्लब को रक्तदान और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया.
सम्मान को समर्पित किया गया वीरों के नाम
संस्था के संरक्षक एवं संस्थापक सतीश शर्मा ने इस सम्मान को पहलगाम हमले में शहीदों और भारतीय सेना के अदम्य साहस को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि यह सम्मान हमारे देश के उन रक्षकों को समर्पित है जिन्होंने राष्ट्र के लिए प्राण तक न्योछावर कर दिए.
10 वर्षों में 8000 यूनिट रक्तदान, बना जीवन रक्षक संगठन
नमो फैन्स क्लब ने पिछले एक दशक में निरंतर रक्तदान शिविरों का आयोजन कर लगभग 8 हजार यूनिट रक्त संग्रह किया है. इसका लाभ पूरे कोल्हान क्षेत्र में हजारों जरूरतमंद मरीजों को मिला. कैंसर, डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ितों के लिए जब भी सिंगल डोनर प्लेटलेट या रक्त की आवश्यकता होती है, क्लब के सदस्य तत्परता से ब्लड बैंक पहुँचकर मदद करते हैं.
जनसेवा में सदैव सक्रिय, हर चुनौती के लिए तत्पर
सतीश शर्मा ने प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, जमशेदपुर ब्लड बैंक और क्लब के सैकड़ों समर्पित कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि नमो फैन्स क्लब ‘नर सेवा, नारायण सेवा’ के भाव से जनहित के लिए कार्य करता है और यह सम्मान पूरी टीम की निरंतर सेवा भावना का परिणाम है.
सम्मान समारोह में कौन रहे शामिल?
सम्मान प्राप्त करने वालों में क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा के साथ अभिलाष मिश्रा, अमित सिंह, हेमंत कुमार, सत्यजीत साहू, सन्नी कुमार और विनय कंचन शामिल थे. सभी ने इस उपलब्धि को जनसेवा की प्रेरणा बताया.
इसे भी पढ़ें : weather alert : झारखंड में करवट ले रहा मौसम, आंधी-बारिश के बीच हीटवेव का अलर्ट