
गम्हरिया: टाटा आदित्यपुर काम्प्लेक्स कॉलोनी गम्हरिया में 16 दिवसीय समर कैंप के दौरान टीजीएस, टीएसजी पर्यावरण विभाग एवं टाटा स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के द्वारा बच्चों के चित्रलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें उपस्थित मुख्य मुख्य अतिथि झारखंड प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी रामप्रवेश ने प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को उत्साहित किया. इस मौके पर टीजीएस जीएम शरद कुमार शर्मा, मुख्य मानव संसाधन प्रबंधक इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट राशिद जाफरी, पंचम प्रेमलाल टांक, टीएसजी हेड पर्यावरण रविरंजन प्रसून, विभूति दंड अडेसरा समेत टीजीएस एडमिन टीम से संजय कुमार सिंह, उदय शंकर पाठक, संजय कुमार आदि शामिल थे.