
Kharagpur : अखिल भारतीय वामपंथी मजदूर संगठन सीटू का 56 वां स्थापना दिवस पूरे सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले में सीटू व माकपा के कार्यालयों में ध्वजारोहण व शहीद बेदी पर माल्यार्पण कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर सीटू के खड़गपुर शहर दक्षिण समन्वय समिति की पहल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर शुरू होने से पहले संगठन का झंडा फहराया गया और शहीद वेदी पर माल्यार्पण कार्यक्रम हुआ।
उद्घाटन सीटू जिला महासचिव ने किया
शिविर का औपचारिक उद्घाटन सीटू जिला महासचिव गोपाल प्रमाणिक ने किया। इस अवसर पर सीटू जिला नेतृत्व बिजॉय पाल, सबुज घोड़ाई, अमिताभ दास, स्मृतिका देबनाथ समेत अन्य नेता मौजूद थे। शिविर में 13 महिलाओं समेत कुल 102 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। समय की कमी के कारण कई लोग रक्तदान नहीं कर सके। वहीं, इस अवसर पर जिले के गडबेता में छात्रों के साथ ‘बोसे अंको ( चित्रांकन )’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीआईटीयू व अन्य वामपंथी जन संगठनों के नेता मौजूद थे।