
जमशेदपुर: खासमहल चौक पर जेसीबी वाहन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत के बाद करनडीह चौक पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मुआवजे की मांग को लेकर लगभग पौने दो घंटे तक मुख्य मार्ग अवरुद्ध रहा. प्रदर्शनकारी मृतक रमेश टुडू के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. इसी दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा मौके पर पहुंचे और लोगों से संवाद किया. उन्होंने प्रशासन से बात कर सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा उपलब्ध कराने की सहमति दिलाई. इसके बाद लोगों ने धीरे-धीरे जाम हटाया.

कौन था रमेश टुडू, कैसे हुआ हादसा?
मृतक की पहचान करनडीह दुखु टोला निवासी रमेश टुडू के रूप में हुई है. बताया गया कि वह बाइक से राजनगर के तिरिंग की ओर जा रहा था, तभी जेसीबी ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में वह सड़क पर गिर गया और जेसीबी का चक्का उसके सिर पर चढ़ गया. हेलमेट पहनने के बावजूद सिर पर गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रमेश की स्थिति बेहद गंभीर थी और जिस हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, वह दृश्य रौंगटे खड़े कर देने वाला था. जाम के कारण करनडीह स्टेशन रोड पर घंटों तक वाहन फंसे रहे. लोगों को आवाजाही में भारी कठिनाई हुई.
शाम करीब सात बजे के बाद स्थिति सामान्य होने लगी. पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित कर मार्ग खोलने का प्रयास किया. लोगों से संयम बरतने की अपील की गई.
इसे भी पढ़ें :