
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड के रापचा पंचायत अंतर्गत मोहनपुर स्थित अरका जैन कॉलेज में तृतीय दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक चंपाई सोरेन ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई. राज्यपाल गंगवार ने अपने संबोधन में कहा कि दीक्षांत समारोह किसी शैक्षणिक यात्रा का अंत नहीं, बल्कि एक नवयात्रा की शुरुआत है. उन्होंने विद्यार्थियों से अपेक्षा की कि वे प्राप्त ज्ञान और शिक्षा का उपयोग समाज और राष्ट्र की सेवा में करें. तभी यह शिक्षा सार्थक मानी जाएगी.
‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ की ओर करें रुख
गंगवार ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि देश में स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया जैसे अभियानों ने नए अवसरों के द्वार खोले हैं. ऐसे में युवाओं को केवल नौकरी की तलाश तक सीमित न रहकर रोजगार सृजक बनने की दिशा में अग्रसर होना चाहिए. उन्होंने नवाचार और उद्यमिता को आत्मनिर्भर भारत का आधार बताया. राज्यपाल ने विश्वास जताया कि आज के छात्र-छात्राएं ‘विकसित भारत 2047’ के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उन्होंने विद्यार्थियों को न केवल डिग्रीधारी बल्कि राष्ट्र निर्माता की भूमिका निभाने का आह्वान किया.
पूर्व मुख्यमंत्री ने सराहा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का विस्तार
विशिष्ट अतिथि चंपाई सोरेन ने कहा कि शिक्षा ही समाज और देश की प्रगति की नींव है. उन्होंने आर्का जैन यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों की सराहना करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया. समारोह के दौरान विभिन्न संकायों के 48 मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. इसमें वर्ष 2023 के 26 और वर्ष 2024 के 22 छात्र-छात्राएं शामिल रहे. राज्यपाल ने सभी को मंच पर पदक व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें :