
सरायकेला: सरायकेला जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार टिप ट्रेलर सीपीएम नेता सुरेंद्र नाथ महतो के घर और दुकान में जा घुसा. यह ट्रेलर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से जमशेदपुर की ओर आ रही थी और नियंत्रण खो बैठी. ट्रेलर की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह सीधे किराने की दुकान में घुस गया और पूरी दुकान को क्षतिग्रस्त कर डाला. घर के एक हिस्से को भी नुकसान पहुंचा. घटना के समय दुकान के बाहर छह लोग बैठे थे, जो कुछ ही पल पहले घर के अंदर चले गए. वरना एक बड़ी जनहानि की आशंका थी.
‘ऊपर वाले की कृपा’ से बचे सभी
सीपीएम नेता सुरेंद्र नाथ महतो ने इसे ‘ऊपर वाले की कृपा’ बताया. उन्होंने कहा, “अगर हम कुछ मिनट और दुकान के बाहर बैठे रहते, तो छह लोगों की जान चली जाती.”
मुआवजे की मांग, वाहन जब्त
घटना के बाद महतो ने स्पष्ट कहा कि जब तक मुआवजे की राशि नहीं दी जाती, वे दुर्घटना करने वाले वाहन को ले जाने नहीं देंगे. वहीं नीमडीह थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टिप ट्रेलर को जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: JCB से दबकर युवक की मौत के बाद उबाल, घंटों जाम रहा करनडीह चौक – पहुंचे पूर्व CM अर्जुन मुंडा