
जमशेदपुर: शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खासमहल चार खंभा चौक पर मंगलवार दोपहर 1:45 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक जेसीबी ने गलत दिशा से आकर बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाए जाने के बाद उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक नियमों के अनुसार सही दिशा में वाहन चला रहा था। तभी अचानक से जेसीबी गलत लेन से मुख्य सड़क पर चढ़ आई और युवक को रौंदते हुए निकल गई। बताया गया कि युवक का सिर जेसीबी के चक्के के नीचे आ गया। उसने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस मृतक युवक की पहचान सुनिश्चित करने और उसके परिजनों को सूचित करने में जुटी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक युवक सिदगोड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।
यह हादसा शहर में ट्रैफिक नियमों के पालन न करने और भारी वाहनों की मनमानी के कारण हो रही दुर्घटनाओं की एक और कड़ी बन गया है। खासतौर पर जेसीबी और भारी मशीनरी के संचालन में लापरवाही आम बात होती जा रही है, जो आम नागरिकों की जान के लिए खतरा बन चुकी है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गलत दिशा से चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए और भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही को रोका जाए। साथ ही, सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इसे भी पढ़ें : Deoghar: फुट बोर्ड पर बैठना पड़ा भारी, प्लेटफॉर्म से टकराया यात्री – RPF ने ऐसे बचाई जान