Jamshedpur: सड़क पर दिनदहाड़े मनचलों ने परिवार के साथ की बदतमीजी, थानों की सीमा में उलझा इंसाफ

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर के पॉश इलाके विजय हेरिटेज में रहने वाले एक बैंककर्मी और उसके परिवार के साथ मंगलवार को एग्रीको गोलचक्कर के पास दिनदहाड़े शर्मनाक घटना घटी, जिसने शहर की कानून-व्यवस्था और पुलिस तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पीड़ित पीटेंस तिवारी, जो कि एक बैंक में कार्यरत हैं, अपनी पत्नी सोमा पांडेय, दो वर्षीय बेटे और साली सुमन पांडेय के साथ शाम को सैर पर निकले थे। जैसे ही वे एग्रीको मैदान के समीप खाऊ गली पार कर रहे थे, तभी सड़क किनारे नशे में धुत युवकों से भरी एक भीड़ ने उनकी कार को छू जाने के आरोप में हमला बोल दिया।

पत्थरबाज़ी, गालियां, मारपीट और बदसलूकी
घटना स्थल पर मौजूद युवकों ने पहले पैसे की मांग की और जब पीड़ित परिवार ने थाने चलने की बात कही तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए कार पर हमला कर दिया। परिवार किसी तरह अपनी जान बचाते हुए सीताराम डेरा थाना की ओर भागा, लेकिन पीछा करते असामाजिक तत्वों ने कार पर पत्थर फेंके, शीशे तोड़े और बार-बार टक्कर मारी।

कार में बैठी महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की कोशिश की गई। पीड़ित महिला ने रोते हुए बताया कि उनके साथ और उनकी बहन के साथ कपड़े फाड़ने तक का प्रयास किया गया। यह सब शहर के बीचोबीच हुआ, मगर किसी भी राहगीर ने मदद नहीं की।

सबसे बड़ी विडंबना यह रही कि जब पीड़ित परिवार सीतारामडेरा थाना पहुंचा, तो पुलिस ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यह मामला उनके क्षेत्राधिकार का नहीं है। इसके बाद परिवार ने गूगल से नंबर निकालकर सिदगोड़ा थाना में संपर्क किया। थाना प्रभारी ने उन्हें व्हाट्सएप पर शिकायत भेजने को कहा, जो भेजी भी गई।

लेकिन 12 घंटे तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस दौरान पूरा परिवार दहशत में रहा। छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सदमे में हैं। महिला ने कहा कि घटना के बाद से घर में न रसोई जली, न कोई खाना खाया।

अब अधिकारी हरकत में, लेकिन भरोसा टूट चुका है
पीड़ित परिवार के सोशल मीडिया और स्थानीय पत्रकारों से शिकायत करने के बाद मामला डीएसपी स्तर तक पहुंचा है। अब थानेदार और वरीय अधिकारी जांच में जुटे हैं, लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है कि जिस समय उन्हें मदद की ज़रूरत थी, पुलिस ने उन्हें भटकने के लिए छोड़ दिया।

इस घटना ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को कठघरे में ला खड़ा किया है। जब शहर के हृदयस्थल पर इस तरह की वारदात हो सकती है और पुलिस 12 घंटे तक निष्क्रिय रह सकती है, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है – यह सवाल उठना स्वाभाविक है।

पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए और ऐसे असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जाए, जो खुलेआम नशा कर आम लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं। साथ ही, थाने की सीमा विवाद के नाम पर जिम्मेदारी टालने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाए।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: JCB की चपेट में आया बाइक सवार, हेलमेट भी न बचा सका जान


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: उपायुक्त के निर्देश पर एक्शन में आई खनन टास्क फोर्स, तीन वाहन जब्त

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए खनन टास्क फोर्स ने सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान…


Spread the love

Adityapur: दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का त्वरित एक्शन

Spread the love

Spread the loveआदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई पुलिस कार्रवाई में एक जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. यह मामला आदित्यपुर-गम्हरिया सरकारी स्कूल के समीप घटित…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *