
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड के कोलाबिरा गांव में मंगलवार को विद्युत विभाग की टीम ने कनीय अभियंता कुणाल प्रजापति के नेतृत्व में विशेष छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान दो उपभोक्ताओं द्वारा घरेलू कनेक्शन का व्यावसायिक उपयोग करते हुए पकड़ा गया. कार्रवाई के तहत कुल 66,562 रुपये का जुर्माना लगाया गया. विभाग ने मामले को गंभीर मानते हुए सरायकेला थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है.
छापेमारी के दौरान भगीरथी मंडल को उनके घरेलू परिसर में शराब की दुकान संचालित करते समय मीटर बायपास कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. विभाग ने उन पर 44,388 रुपये का जुर्माना लगाया.
इसी प्रकार शक्तिमान महतो की जेरॉक्स एवं ऑनलाइन सेवा केंद्र में भी बिजली का अवैध उपयोग पाया गया. उन्हें 22,194 रुपये का दंड भरना होगा.
टीम ने बिजली चोरी के तीन अन्य मामलों में भी कार्रवाई करते हुए तीन उपभोक्ताओं पर क्रमशः 3,699 रुपये का जुर्माना लगाया. इन मामलों में उपभोक्ता बिना वैध कनेक्शन के विद्युत ऊर्जा का उपभोग करते पाए गए.
विद्युत विभाग की इस व्यापक कार्रवाई में कुल पांच ग्रामीणों के विरुद्ध सरायकेला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इन पर कुल मिलाकर 77,659 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
इस कार्रवाई से क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है. विभाग ने स्पष्ट संकेत दिया है कि बिजली की चोरी और नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: वन विभाग की बड़ी लापरवाही, जब्त बोरिंग वाहन चुरा ले गए चोर!