
चांडिल: जनजातीय गौरव वर्ष 2025 के अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के लाकड़ी पंचायत भवन में गुरुवार को एक दिवसीय बहुउद्देशीय जन कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 136 ग्रामीणों को प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित किया गया और कई लोगों के मौके पर आवेदन भी स्वीकृत किए गए।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य था — जनजातीय समुदाय और ग्रामीण क्षेत्रों को सरकारी योजनाओं से सीधे जोड़ना। विशेष रूप से जिन सेवाओं पर बल दिया गया, उनमें शामिल थीं:
आधार कार्ड में सुधार और अद्यतन
नया राशन कार्ड
आयुष्मान भारत और अबूआ स्वास्थ्य कार्ड
जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र
प्रधानमंत्री किसान योजना
पीएम विश्वकर्मा योजना
जन धन खाता खोलने की प्रक्रिया
ग्रामीणों ने शिविर में उत्साहपूर्वक भागीदारी की और योजनाओं का लाभ उठाया। प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मियों की सक्रिय उपस्थिति और सहयोग से यह शिविर पूरी तरह सफल रहा।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: POSH अधिनियम पर जिला स्तरीय परामर्श कार्यशाला आयोजित