
चाईबासा: राज्य भर में 12वीं कॉमर्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रेशमी कुमारी को रोटरी क्लब चाईबासा की ओर से 25,000 रुपये की छात्रवृत्ति, प्रशस्ति पत्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। रेशमी संत जेवियर बालिका इंटर कॉलेज, चाईबासा की मेधावी छात्रा हैं।
यह छात्रवृत्ति रोटरी मेरिटोरियस स्कॉलरशिप के तहत प्रदान की गई, जो सामान्यतः मैट्रिक स्तर पर श्रेष्ठता हासिल करने वाली छात्राओं को दी जाती है।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष हर्ष राज मिश्रा ने बताया कि यह स्कॉलरशिप दसवीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा को दी जाती है। परंतु रेशमी की सफलता इतनी असाधारण थी कि इस बार अपवाद स्वरूप इंटरमीडिएट स्तर पर यह सम्मान प्रदान किया गया।
यह स्कॉलरशिप मानु गुप्ता की स्मृति में और मदन गुप्ता के सौजन्य से दी जाती है। उनका उद्देश्य समाज की होनहार बेटियों को प्रोत्साहन देना है।
इस अवसर पर रेशमी कुमारी ने अपने विचार साझा करते हुए अपने माता-पिता, गुरुजनों और विद्यालय परिवार के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई और करियर को लेकर उम्मीदों और संकल्पों को भी सबके सामने रखा।
क्लब के सदस्यों ने उन्हें आगे भी यथासंभव मार्गदर्शन और सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस सम्मान समारोह में क्लब के सचिव सुशील चोमाल, मदन लाल गुप्ता, प्रवीण पटेल, रितेश मूंधड़ा, सुशील मूंधड़ा, अनिल शर्मा, सुनीत खिरवाल, सौरभ प्रसाद, गुरमुख सिंह खोखर, अंजू राठौर, राजेश राठौर, तथा रेशमी के पिता राजेश कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: बहरागोड़ा थाना में भूमि विवादों का न्यायिक हल, कई मामलों का हुआ समाधान