
जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मानगो, सोनारी और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश के चलते भारी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नित्यानंद कॉलोनी, देशबंधु लाइन, कालिकानगर, टैंक रोड, शंकोसाई, रामनगर, करीम सिटी कॉलेज रोड, आदर्शनगर फेज 4, 7 व 9 तथा जाहिरा बस्ती जैसे इलाकों के कई घरों में पानी घुस गया है।
विधायक सरयू राय ने गुरुवार को प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उनके साथ जमशेदपुर अक्षेस और मानगो नगर निगम के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। राय ने मौके पर जल निकासी व्यवस्था में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नाले को संकरा कर दिए जाने के कारण जल प्रवाह में उत्पन्न बाधा को गंभीर बताते हुए अपने समक्ष तीन जेसीबी की सहायता से नाले की सफाई व चौड़ीकरण कार्य करवाया।
राय ने पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक सहाय से बातचीत कर फ्लाईओवर निर्माण से बाधित नालों को तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मानगो फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान जलनिकासी मार्ग बाधित कर दिए गए हैं, जिसके चलते डिमना चौक जैसे क्षेत्रों में घुटनों तक पानी भर गया है।
सोनारी के जाहिरा बस्ती में लगभग 150 घर जलमग्न हो गए। विधायक ने कहा कि जुस्को द्वारा बनाए जा रहे जलमल निकासी के अधूरे कार्य और पूर्व के प्रवाह मार्ग को बाधित कर देने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। अमृता अपार्टमेंट में भी जलमल युक्त पानी घुसने की वजह अधूरा जुड़ाव कार्य बताया गया।
विधायक ने कहा कि एमजीएम अस्पताल के लिए शंकोसाई नदी किनारे बनाए जा रहे इंटेकवेल के निर्माण में बाढ़ निरोधी तटबंध को काट दिया गया है, जिससे रामनगर व श्यामनगर क्षेत्र जलजमाव से प्रभावित हैं। यह जनसुविधा को नजरअंदाज कर विकास योजना लागू करने का एक और उदाहरण है।
सरयू राय ने कहा कि मानगो नगर निगम, जमशेदपुर अक्षेस, टाटा स्टील यूआईएसएल एवं जिला प्रशासन को इस आपदा से निपटने के लिए पूर्ण सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने प्रभावित परिवारों के लिए अस्थायी आवास और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने और भविष्य के लिए मजबूत जलनिकासी प्रणाली तैयार करने का आग्रह किया।
उन्होंने पारडीह से लेकर बालीगुमा तक एक मजबूत और उच्च प्रवाह क्षमता वाला जलनिकासी नाला बनाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अभिलाषा अपार्टमेंट, वास्तु विहार, आशियाना सन सिटी जैसे अपार्टमेंट्स में जलप्रवेश इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि जलनिकासी की पर्याप्त तैयारी नहीं की गई थी।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, आशुतोष राय, नीरज सिंह, पप्पू सिंह, पिंटू सिंह, मनोज सिंह, संतोष भगत, रवि शंकर सिंह, अजीत सिंह, जीतेन्द्र साव, संजय शर्मा समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : Gamharia: कोलाबिरा रेलवे भीतरी पुल जलमग्न – पानी के तेज बहाव में फंसी बसें, घंटों बाधित रहा यातायात