
जमशेदपुर: झारखंड राज्य खाद्य आयोग की प्रभारी अध्यक्ष सह सदस्य शबनम परवीन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन और विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक परिसदन सभागार, जमशेदपुर में आयोजित की गई। बैठक में खाद्य आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, नगर विकास, समाज कल्याण समेत अन्य विभागों की योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही, आयोग को प्राप्त जनशिकायतों के समाधान की स्थिति की भी समीक्षा की गई। परवीन ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का मूल उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण लाभ सुनिश्चित करना है। यदि कहीं से भी शिकायतें मिलती हैं, तो उन्हें विभागीय प्राथमिकता के रूप में लिया जाए और यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।
MTC और आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण
समीक्षा बैठक के बाद परवीन ने टेल्को कॉलोनी स्थित मदर टेरेसा सेंटर (MTC) एवं न्यू कपाली क्षेत्र के दो आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों को दिए जा रहे पोषण आहार, केंद्रों की स्वच्छता, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति, तथा अभिलेखों के रखरखाव की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह पाया कि कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। परवीन ने अधिकारियों को आगाह किया कि सरकार की हर योजना का अंतिम लक्ष्य समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाना है। उन्होंने सजगता एवं संवेदनशीलता से कार्य करते हुए लाभुकों की जरूरतों को सर्वोपरि रखने की अपील की।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जलनिकासी की विफलता से डूबा जमशेदपुर, सरयू राय ने JCB से कराई नाले की सफाई