
झाडग्राम : युवती से छेड़छाड़ के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि बुधवार दोपहर ट्यूशन से घर लौट रही युवती से एक युवक ने छेड़छाड़ की कोशिश की। घटना के बाद परिजनों की ओर से संकराइल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रमेश दीगर (30) है. वह संकराइल के बहडादाडी गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार व्यक्ति को आज झाडग्राम जिला न्यायालय में पेश किया गया। संकराइल थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है। इलाके के लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
इसे भी पढ़ें : Kharagpur : मेचेदा स्टेशन का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, दूसरे ब्रांड के खाद्य पदार्थ किया जब्त