Deoghar : नगर आयुक्त ने लिया मेला क्षेत्र का जायजा, संवेदक को फटकार, साफ-सफाई पर दिया जोर

Spread the love

देवघर : श्रावणी मेले को लेकर नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने मेला क्षेत्र का जायजा लिया और साफ-सफाई, निर्माण कार्यों एवं सार्वजनिक सुविधाओं की समीक्षा की। मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त एजेंसी द्वारा लगाए गए अतिरिक्त सफाईकर्मियों का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त ने सफाई सामग्रियों के स्टॉक की जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सफाई मित्रों को रेनकोट, पाचन पत्र, जूते एवं निर्धारित ड्रेस कोड अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए। बैद्यनाथ मंदिर पहुंच पथ एवं बाबा मंदिर के आस-पास चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त ने सहायक अभियंताओं को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।

संवेदक को फटकार, स्वच्छता पर जोर

कुछ स्थानों पर कार्य की कोटी पर नाराजगी जताते हुए संवेदक को फटकार भी लगाई गई। शिवगंगा के चारों ओर सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि क्षेत्र में कहीं भी कूड़ा न दिखे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बस अड्डा परिसर में पर्याप्त पानी टैंकर की उपलब्धता, कूड़ेदान की व्यवस्था एवं आसपास की झाड़ियों की कटाई हेतु निर्देश दिए गए। संबंधित अधिकारी एवं रोड विभाग को कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया। नाथबाड़ी क्षेत्र में भी नगर निगम की ओर से सफाई कार्यों की समीक्षा की गई। नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा को विशेष रूप से सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने का निर्देश मिला। श्रद्धालुओं के लिए बन रहे शौचालयों एवं स्नान घरों में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सभी शौचालयों में साफ सीट एवं पानी की व्यवस्था अनिवार्य करने की जिम्मेदारी कनीय अभियंताओं को दी गई। नंदन पहाड़ के चारों ओर स्थित कांवरिया पथ में हो रही झाड़ी कटाई का जायजा लिया गया। नगर आयुक्त ने यह कार्य कल तक पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें : Deoghar : गली के विवाद में नवीन स्पोर्ट्स के मालिक के साथ मारपीट, अस्पताल में भर्ती


Spread the love

Related Posts

Deoghar: देवघर में कांवरियों पर बरसे इंद्रदेव, बढ़ा कांवरिया पथ का उल्लास

Spread the love

Spread the loveदेवघर: सावन के पांचवें दिन मंगलवार को इंद्रदेव की कृपा से हुई झमाझम बारिश ने बाबा नगरी देवघर की छटा ही बदल दी। सुबह से ही रुक-रुक कर…


Spread the love

West Singhbhum: मंदिर में ताला तोड़कर चोरी करने घुसा युवक, मूर्ति के सामने बेसुध मिला – श्रद्धा और चमत्कार की चर्चा पूरे क्षेत्र में

Spread the love

Spread the loveपश्चिम सिंहभूम:  बड़ाजामदा स्थित माँ काली एवं माँ शीतला मंदिर में मंगलवार की भोर एक चमत्कारिक घटना घटी, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी. टंकीसाई निवासी युवक…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *