Deoghar : देवघर में बड़ा ट्रेन हादसा टला, रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन बोगी से अलग, मची अफरातफरी

Spread the love

देवघर : जसीडीह-दुमका रेलखंड पर गुरुवार रात को एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। नंदन पहाड़ के सिंघवा गांव के पास ट्रेन का इंजन अचानक बोगी से अलग हो गया। हालांकि इसमें किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन 20 मिनट तक यात्रियों में अफरातफरी मची रही। जानकारी के मुताबिक, जसीडीह स्टेशन से ट्रेन खुलने के कुछ देर बाद नंदन पहाड़ के समीप सिंधवा गांव के पास ट्रेन का कपलिंग (कपलीन) टूट जाने से इंजन आगे निकल गया, जबकि पीछे की सभी बोगियां ट्रैक पर ही छूट गईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कपलिंग टूटने के बाद इंजन और बोगियों के बीच दूरी बढ़ती गई। गनीमत रही कि उस समय ट्रेन की रफ्तार कम थी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना का अहसास होते ही लोको पायलट ने इंजन की गति और धीमी कर दी। इसके बाद चालक ने तुरंत इसकी सूचना जसीडीह स्टेशन को दी। सूचना मिलते ही जसीडीह स्टेशन से रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। तकनीकी जांच के बाद कपलिंग को ठीक किया गया। इसके बाद ट्रेन को सावधानीपूर्वक देवघर की ओर ले जाया गया। इस घटना के कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया और कुछ समय तक अफरा-तफरी की स्थिति रही। रेलवे सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में कपलिंग के टूटने की वजह बताई जा रही है। संबंधित मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। ट्रेन करीब 40 मिनट लेट से रात 9:25 बजे बजे जडीडीह पहुंची थी। जसीडीह स्टेशन से रात 9:41 बजे दुमका के लिए रवाना हुई, उसी क्रम में रास्ते में करीबन 15 मिनट बाद लगभग 10 बजे देवघर स्टेशन के पहले नंदन पहाड़ के सिंघवा गांव के पास ट्रेन का इंजन अलग हो गया। करीब 15-20 मिनट तक यात्री भयभीत रहे। हालांकि जसीडीह से पहुंची तकनीकी टीम ने कपलिंग को दुरुस्त कर दिया, जिससे रात 10:15 बजे ट्रेन देवघर स्टेशन पहुंची और फिर वहां से दुमका को रवाना हुई।

इसे भी पढ़ें : Deoghar : नगर आयुक्त ने लिया मेला क्षेत्र का जायजा, संवेदक को फटकार, साफ-सफाई पर दिया जोर


Spread the love

Related Posts

Jammu: सिंध नदी में गिरी ITBP के जवानों की बस, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Spread the love

Spread the loveजम्मू:  जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है, जहां भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को ले जा रही एक बस भारी बारिश के…


Spread the love

सामने आया आत्महत्या का एक चौंकाने वाला मामला, CA ने हीलियम से की खुदकुशी, लिखा—”किसी को दोष न दें”

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली:  देश की राजधानी दिल्ली में आत्महत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 25 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरज कंसल ने हीलियम गैस का इस्तेमाल कर…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *