
गुवा: केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू में शनिवार को “एक पौधा माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम विद्यालय की इको क्लब के सहयोग और प्राचार्य डॉ. आशीष जयसवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति छात्रों में चेतना जगाना और मातृत्व को सम्मान देना था.
इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि छात्रों ने अपनी माताओं के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में कुल 70 पौधे लगाए. हर छात्र ने पौधारोपण के माध्यम से अपनी माँ के प्रति श्रद्धा और प्रेम व्यक्त किया. यह पहल सिर्फ एक पर्यावरणीय अभियान नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव की मिसाल बन गई.
प्राचार्य डॉ. आशीष जयसवाल ने कहा, “यह सिर्फ पौधे लगाने की क्रिया नहीं, बल्कि एक आत्मिक संकल्प है — प्रकृति से प्रेम और माँ के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक।” उन्होंने छात्रों और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को संवेदनशील नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं.
कार्यक्रम में मौजूद माता-पिता ने बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया और उन्हें प्रकृति की सेवा का महत्व बताया. पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव का सा माहौल देखने को मिला, जहाँ भावनाएं और हरियाली एकसाथ पनपती नज़र आईं. कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने अपने द्वारा लगाए गए पौधों के साथ फोटो सेशन में भाग लिया, जो इस आयोजन को स्मरणीय बना गया. साथ ही सभी छात्रों ने अपने पौधों की निरंतर देखभाल करने की शपथ ली और हरियाली को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: S.N. उच्च विद्यालय ने टॉपर विद्यार्थियों को किया सम्मानित