Saraikela: सरायकेला में विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रथ को दिखायी गई हरी झंडी, गांव-गांव पहुंचेगा संदेश

Spread the love

सरायकेला: विश्व जनसंख्या दिवस 2025 के अवसर पर सरायकेला सदर अस्पताल परिसर से “परिवार स्वास्थ्य मेला” के अंतर्गत जागरूकता रथ को उपायुक्त नितीश कुमार सिंह एवं जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

11 जुलाई से 31 जुलाई तक सेवा प्रदायगी पखवाड़ा के रूप में चलाया जाएगा कार्यक्रम
यह रथ 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जिले के सभी प्रखंडों, ग्राम पंचायतों और शहरी इलाकों में भ्रमण कर आमजन को जनसंख्या नियंत्रण, मातृ व शिशु स्वास्थ्य, तथा परिवार नियोजन से जुड़े विषयों पर जागरूक करेगा।
रथ के माध्यम से ऑडियो-विजुअल सामग्री, पोस्टर, फ्लेक्स व पैम्फलेट के जरिए संदेश प्रसारित किया जाएगा।

Advertisement

इस अवसर पर परिवार स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा का भी शुभारंभ किया गया। इस अभियान में एनएसवी ऑपरेशन, महिला बंध्याकरण, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, अंतरा इंजेक्शन जैसी सेवाएं योग्य दंपतियों को प्रदान की जाएंगी।

उपायुक्त नितीश कुमार सिंह ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि आज वैश्विक चुनौती बन चुकी है। बेटियों के जन्म के बाद भी संतान की चाह और पुत्र मोह जैसी सोच के कारण संसाधनों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, आर्थिक प्रगति और सामाजिक संतुलन का मूल आधार बताया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को डोर-टू-डोर अभियान चलाने, और समन्वित कार्ययोजना बनाकर अभियान के लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि भारत आज जनसंख्या के मामले में दुनिया में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अभी भी जागरूकता की कमी है, जिसे दूर करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

प्रेरणा देने वाले हुए सम्मानित
कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सानंद आचार्या (सरायकेला), अनुप सिंहदेव (खरसावां), अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जुझार मांझी, सहित अनेक स्वास्थ्यकर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

इसे भी पढ़ें : Sawan 2025: शिवभक्तों का सबसे पावन महीना — सावन आज से, इन मंत्रों का शिव पूजन में करें जप

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: रंकिणी मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप, विकास समिति ने प्रशासन से लगाई गुहार

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जादूगोड़ा स्थित प्रसिद्ध माँ रंकिणी मंदिर की सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। माँ रंकिणी कापड़गाड़ी घाट विकास समिति के…


Spread the love

Chaibasa: चिड़िया माइंस के कच्छियाता में गणेश पूजा, बच्चों ने पेश किया रंगारंग नृत्य

Spread the love

Spread the loveगुवा:  चिड़िया माइंस क्षेत्र के कच्छियाता में गणेश चतुर्थी के अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को जीवंत कर दिया। भाद्रपद मास की चतुर्थी…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *