
देवघर: श्रावणी मेले में बाबा बैद्यनाथधाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को मंदिर प्रांगण और उसके आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
प्रशासन द्वारा अवैध रूप से लगाए गए स्थायी और अस्थायी दुकानों को हटाया गया। कई दुकानों को सड़क और मंदिर परिसर के आसपास अतिक्रमण कर खड़ा कर दिया गया था, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही बाधित हो रही थी।
प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कोई दोबारा अतिक्रमण करता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि श्रावणी मेला देवघर की आस्था और पहचान का पर्व है, ऐसे में किसी भी प्रकार की बाधा श्रद्धालुओं की अनुभूति को प्रभावित नहीं कर सकती।
ज्ञात हो कि मंदिर परिसर के पास अतिक्रमण के कारण लंबे समय से भीड़ और अव्यवस्था की स्थिति बनी रहती थी। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने संवेदनशीलता के साथ यह कदम उठाया है ताकि दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
देवघर प्रशासन का यह कदम दर्शाता है कि श्रावणी मेले की गरिमा, श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस अभियान में नगर निगम व पुलिस प्रशासन की भी सक्रिय भागीदारी रही।
इसे भी पढ़ें :