
सरायकेला: सरायकेला फायर स्टेशन के प्रभारी ऋषिकांत तिवारी के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग की टीम ने सरायकेला और खरसावां क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इस अभियान का उद्देश्य आम लोगों को आग से सुरक्षा और सावधानियों के प्रति जागरूक करना था.
मॉक ड्रिल सरायकेला स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा परिसर में की गई. इसके साथ ही खरसावां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नूतन नर्सिंग होम और पेट्रोल पंपों पर भी यह अभ्यास हुआ. हर जगह लोगों को आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के तरीकों की जानकारी दी गई.
फायर स्टेशन प्रभारी ने लोगों को बताया कि आग लगने की स्थिति में घबराने के बजाय संयम और सतर्कता जरूरी है. उन्होंने फायर एक्सटिंग्विशर के सही इस्तेमाल की विधि भी व्यावहारिक रूप से समझाई. साथ ही यह भी बताया कि आग लगने की संभावित स्थितियों से पहले से तैयार रहना ही सबसे बेहतर बचाव है.
ऋषिकांत तिवारी ने कहा कि थोड़ी सी जागरूकता, सहनशीलता और सही समय पर उठाया गया कदम किसी बड़े अग्निकांड से जान-माल की रक्षा कर सकता है. उन्होंने घरों, कार्यस्थलों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर अग्निसुरक्षा के मानकों को अपनाने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर में बिजली संकट पर JDU सख्त, 10 दिन में समाधान का अल्टीमेटम