
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड के पंचायत सचिवालयों में कार्यरत शिफ्टेड वीएलई (विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर) अपनी मांगों को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं. गुरुवार को वीएलई प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा और हड़ताल की जानकारी दी.
प्रतिनिधियों ने बताया कि चतरा जिले के एक शिफ्टेड वीएलई ने हाल ही में आर्थिक संकट के कारण पंचायत सचिवालय में ही आत्महत्या कर ली थी. उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी वीएलई 24 से 26 जुलाई तक अपने पंचायत सचिवालयों में कार्यालय बंद रखेंगे.
वीएलई का कहना है कि वे लंबे समय से बकाया मानदेय का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि सभी पंचायत शिफ्टेड वीएलई का लंबित मानदेय जल्द जारी किया जाए और साथ ही मानदेय की राशि में भी बढ़ोतरी की जाए, ताकि आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न न हो.
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में सुमिता महतो, संतोष महतो, धनंजय गोप, गुड्डू दास, चंदन तांती, रमेश पंडित, रामपद गोप, ललित महतो, तरूण महतो, धनंजय तियू, विमल किशोर टुडू समेत प्रखंड के कई वीएलई शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: BDO के दौरे का असर, सबर वृद्धा को मिला स्वास्थ्य लाभ