
बहरागोड़ा: शुक्रवार को बहरागोड़ा प्रखंड के जामिरडीहा चौक पर एक विशेष अवसर देखने को मिला. पहली बार बहरागोड़ा पहुंचे खेल जगत की तीन प्रमुख हस्तियों – एशियन खो-खो कोच अखिलेश्वर प्रसाद, अंतरराष्ट्रीय रेफरी सुरेश नारायण और विश्व रिकॉर्ड होल्डर अमित मोदक – का भव्य स्वागत किया गया. इस आयोजन का नेतृत्व जेएलकेएम पार्टी की ओर से कलन महतो, छात्र नेता राजू महतो, कुड़मी नेता अजीत महतो और समाजसेवी झाड़ेश्वर महतो ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर विश्व रिकॉर्डधारी अमित मोदक ने कहा कि वे यहां क्षेत्र की संभावनाओं को समझने और ग्रामीण जीवन स्तर को बेहतर करने की दिशा में काम करने की सोच के साथ पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि यह इलाका आदिवासी बहुल है और सामाजिक व आर्थिक रूप से अभी भी पिछड़ा हुआ है. ऐसे में सकारात्मक हस्तक्षेप की सख्त जरूरत है.
जेएलकेएम नेता कलन महतो ने अपने वक्तव्य में कहा कि पार्टी का लक्ष्य गरीब, असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है. उन्होंने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को पार्टी की प्राथमिकता बताया और कहा कि इसके लिए सभी सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर काम किया जाएगा.
इस कार्यक्रम में कई स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे. सामाजिक कार्यकर्ता प्रणय राय और खोका कर्मकार सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: डॉ. प्रेम रंजन सिंह ने SAIL अस्पताल में संभाला कार्यभार