
जमशेदपुर: किशोर क्लब, जनता स्कूल छोटा गोविंदपुर द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां पूरे उत्साह से शुरू हो चुकी हैं. महोत्सव स्थल पर पंडाल निर्माण से पहले भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ. पूजन का नेतृत्व आचार्य रोहन झा ने किया.
भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष कुमार उपस्थित रहे. समिति इंचार्ज राजकुमार झा ने जानकारी दी कि इस वर्ष जन्माष्टमी आयोजन पहले से अधिक भव्य और यादगार होगा.
चार दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तय
- 15 अगस्त को भव्य पंडाल का उद्घाटन किया जाएगा.
- 16 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी.
- 17 अगस्त को महाभोग और महिलाओं के लिए मटका फोड़ प्रतियोगिता रखी गई है.
- 18 अगस्त को प्रतिमा विसर्जन के साथ आयोजन का समापन होगा.
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष विक्रांत सिंह, सचिव चंद्रशेखर मिश्र, कोषाध्यक्ष चंदन मिश्रा सहित राकेश कुमार झा, गणेश गोप, प्रज्ञा, राहुल, गोलू शर्मा, प्रशांत कुमार और अजय रजक आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे. सभी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य आरंभ कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: अटल क्लिनिक का नाम बदले जाने पर गरमाई राजनीति, भाजपा नेता की तीखी प्रतिक्रिया