
पटना: पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में रक्षाबंधन पर खास माहौल देखने को मिला। देशभर में मशहूर शिक्षक खान सर को राखी बांधने के लिए 5,000 से ज्यादा छात्राएं पहुंचीं। एक दिव्यांग छात्रा ने मंच पर उन्हें राखी बांधी और गीत सुनाया— “इसे समझो ना रेशम का तार भइया…”
खान सर ने अपनी छात्राओं के लिए 156 तरह के व्यंजन तैयार करवाए। इसमें 500 पिज्जा, 20,000 पानीपुरी, साथ ही गुजिया, गुलाब जामुन और रसगुल्ले जैसे मिठाइयां भी शामिल थीं।
मंच पर भीड़, कार्यक्रम रोकना पड़ा
छात्राओं का उत्साह इतना ज्यादा था कि सैकड़ों लड़कियां मंच पर चढ़ गईं। भीड़ को संभालने के लिए कार्यक्रम करीब 10-15 मिनट तक रोका गया, फिर दोबारा शुरू हुआ।
नेताओं का रक्षाबंधन
सीएम नीतीश कुमार ने बेटे निशांत के साथ बहनों से राखी बंधवाई और इको पार्क में एक पेड़ को भी राखी बांधी।
तेजस्वी का राखी संदेश: एक राखी, एक वोट अपने भैया को दें
तेजस्वी यादव ने बधाई देते हुए कहा— “बहनें राखी और वोट, दोनों मुझे ही दें।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि बेरोजगारी, महंगाई, अपराध या भ्रष्टाचार— हर मुद्दे पर वे ‘रक्षा चक्र’ बनकर खड़े रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रक्षाबंधन के मौके पर बिहार की महिलाओं और छात्राओं को अपनी बहन बताते हुए खास अपील की। उन्होंने कहा कि अपने भाइयों को राखी बांधने के बाद एक राखी अपने “तेजस्वी भैया” के नाम भी बांधें।
तेजस्वी ने कहा— “मैं हर घर की बहन की खुशहाली के लिए नीतियां बना रहा हूं। इन्हें लागू करने के लिए आपका साथ चाहिए। रक्षाबंधन पर एक राखी और चुनाव में एक वोट मुझे दीजिए।”
वादों की लंबी सूची
तेजस्वी ने कई योजनाओं और वादों का जिक्र किया, जिनमें शामिल हैं:
बेटी (BETI) प्रोग्राम – जन्म से लेकर आमदनी तक सहयोग
माई-बहन योजना – हर महीने ₹2,500 महिलाओं को
वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन – ₹1,500 मासिक
गैस सिलेंडर – ₹500 में
बिजली – 200 यूनिट मुफ्त
बेटियों के लिए आवासीय कोचिंग, खेल प्रशिक्षण और रोजगार
परीक्षा फॉर्म और यात्रा मुफ्त, पेपर लीक पर रोक
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि 20 वर्षों में सत्ता में रहने वाले नेता विकास नहीं कर पाए और अब उनकी योजनाओं की नकल कर चुनाव से पहले वादे कर रहे हैं। उन्होंने कहा— “जो 20 साल में नहीं कर पाए, वो अब 20 दिनों में करने का दावा कर रहे हैं। ये बिहार के साथ मजाक है।”
तेजस्वी ने प्रतिज्ञा ली कि सत्ता में आते ही “डकारे गए” ₹70,000 करोड़ वापस लाएंगे और बिहार की बहनों को रक्षाबंधन की शगुन राशि के रूप में देंगे।
तेजस्वी ने कहा— “आपका आशीर्वाद मुझे ताकत देता है। हम मिलकर बिहार को नंबर वन बनाएंगे और महागठबंधन सरकार विकास का ब्लूप्रिंट लागू करेगी।”
रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया पर संस्कृत श्लोक के साथ बधाई दी और तेजस्वी के साथ वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: शोक के बीच भी राज्यहित में सक्रिय CM, नेमरा से संभाल रहे राज्य का कामकाज