
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के राजलावांध पंचायत अंतर्गत उईनाला गांव के रहने वाले विपुल नायक के 10 वर्षीय पुत्र चंचल नायक की करंट लगने से मौत हो गई। छात्र बालिका मध्य विद्यालय में पांचवीं कक्षा का होनहार छात्र था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम चंचल घर पर टीवी देख रहा था। तेज गर्मी महसूस होने पर उसने पंखा चालू करने की कोशिश की। इसी दौरान विद्युत प्रवाह से वह जोरदार करंट की चपेट में आ गया तथा बेहोश होकर गिर गया। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने तुरंत त्वरित पहल करते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बहरागोड़ा पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। गांव में इस दर्दनाक हादसे से मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों ने बिजली की असुरक्षित व्यवस्था पर चिंता जताई है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर में 106 वाहिनी की भव्य तिरंगा यात्रा, गूंजे देशभक्ति के नारे